रायपुर: राजधानी की प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका से लोन के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका का घर बनवाने का सपना तब टूट गया जब आरोपियों ने 16 लाख रुपए के लोन फाइनेंस कराने के नाम पर महिला टीचर से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए. पीड़िता से आरोपियों ने 16 बार में 7 लाख 59 हजार रुपए ठगे. गंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कविता शर्मा, रमन सिंह और नीरज खत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. शिक्षिका देवकी देशमुख उरला की रहने वाली हैं. शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साल 2015 से अशोक फाइनेंस कार्यालय के 3 आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर 16 बार में लाखों रुपए महिला टीचर से वसूले हैं.