छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : लोन दिलाने के नाम पर शिक्षिका से लाखों की ठगी - case of hanging 3 accused

आरोपियों ने 16 लाख रुपए के लोन फाइनेंस कराने के नाम पर महिला टीचर से 7 लाख रुपए की ठगी की है. पीड़िता से आरोपियों ने 16 बार में 7 लाख 59 हजार रुपए ऐंठे.

file
फाइल

By

Published : Jan 11, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 4:20 PM IST

रायपुर: राजधानी की प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका से लोन के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. शिक्षिका का घर बनवाने का सपना तब टूट गया जब आरोपियों ने 16 लाख रुपए के लोन फाइनेंस कराने के नाम पर महिला टीचर से 7 लाख रुपए ऐंठ लिए. पीड़िता से आरोपियों ने 16 बार में 7 लाख 59 हजार रुपए ठगे. गंज थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.

लोन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी

पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कविता शर्मा, रमन सिंह और नीरज खत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज किया है. शिक्षिका देवकी देशमुख उरला की रहने वाली हैं. शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि साल 2015 से अशोक फाइनेंस कार्यालय के 3 आरोपियों ने लोन दिलाने के नाम पर 16 बार में लाखों रुपए महिला टीचर से वसूले हैं.

पढ़ें: UP : बस और ट्रक की भिड़ंत में 10 से ज्यादा की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

शिक्षिका ने बताया कि मकान बनाने के लिए लोन की जरूरत थी. इसे लेकर शिक्षिका ने परिचय की ममता साहू से चर्चा की थी. ममता ने अशोक फाइनेंस का ऑफिस बताया था. जहां मकान के लिए लोन मिलता है. आरोपियों ने पीड़िता को लगातार पैसे फाइनेंस करने का लालच देकर पीड़िता से 7 लाख 59 हजार रुपए वसूल लिए. गंज पुलिस धोखाधड़ी करने वाले तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है, लेकिन पुलिस को आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details