रायपुर: राजधानी रायपुर के मुजगहन थाना क्षेत्र में फ्रूट जूस की सप्लाई करने का झांसा देकर फ्रूट जूस कारोबारी से 5 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर थाने में 2 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ठगी के दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोरियाकला के रहने वाले सीजी मार्केटिंग के संचालक हिमांशु बुधरानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 जनवरी 2019 से 1 फरवरी 2020 के बीच प्रमोद डोरा और उसके सहयोगी शिवा राव ने विशाखापट्टनम की तुलिया बेवरेज अधिकृत में विक्रेता नियुक्त किया था. आरोपियों ने फ्रूट जूस सप्लाई करने का झांसा देकर तीन बार में कंपनी के बैंक खाते में 6 लाख 50 हजार रुपये जमा करा लिए.
कंपनी के खाते में नहीं जमा हुई रकम