रायपुर: अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चम्पारण गांव में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
रायपुर: धान खरीदी में किसान से हेराफेरी, समिति के कर्मचारियों पर लगा आरोप
राजधानी रायपुर के चम्पारण गांव में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र में समिति के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों से हेराफेरी का मामला सामने आया है.
रसीद में काट कर निर्धारित रकम लिखी गई
मामले की जांच के दौरान जब अधिकारी ने पता किया तो यह खुलासा हुआ है कि निर्धारित रकम को काट कर लिखा गया है. साथ ही उसी परिवार का और धान बेचे जाने का हिसाब किसान ने अपनी रसीद में जोड़ा तो तीन हजार रुपये की कमी का पता चला.
हेराफेरी को सुधारने करने की बात कही
इसके बाद इस मामले की जानकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी प्रबंधक मनोज कुमार साहू से किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए जल्दबाजी में गलती होना बताया. उन्होंने इसे सुधारने की बात कही.