रायपुर: नगर निगम के कार्यपालन अभियंता ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं. बदमाशों ने कार्यपालन अभियंता हरेंद्र साहू के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
एयर टिकट के रिफंड के लिए किया था कस्टमर केयर को कॉल, खाली हो गया अकाउंट - रायपुर
राजधानी में नगर निगम के कार्यपालन अभियंता से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है.
fraud case
हरेंद्र की ओर से थाने में की गई शिकायत के मुताबिक ठगों ने उनके खाते से सवा दो लाख रुपये पार कर दिए. दरअसल हरेंद्र ने एयर टिकट कैंसिल कराने के बाद रिफंड के लिए कस्टमर केयर को कॉल किया था.
कस्टमर केयर के कर्मचारियों पर शक
हरेंद्र के मुताबिक कस्टमर केयर के कर्मचारियों ने पहले तो उनसे खाते की जानकारी ली और फिर उसके आधार पर उनके खाते से सवा दो लाख रुपये पार कर दिए. हरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.