छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

18 लाख की ठगी का आरोपी नागपुर से गिरफ्तार - ठगी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस ने 18 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है.

Fraud accused arrested from Nagpur
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 18, 2019, 8:50 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:19 PM IST

रायपुर : जमीन की खरीदी-बिक्री कर ठगी के करने वाले बदमाश को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी अमित डहाके की तलाश पिछले 5 सालों से कर रही थी. गिरफ्तार बदमाश पर 18 लाख रुपए की ठगी का आरोप है.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाले आरोपी ने साल 2011 में तेलीबांधा स्थित मैग्नेटो मॉल के रूम नंबर 509 और 510 में एवीएन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्यालय खोला. जहां वह जमीन प्लॉट खरीदी-बिक्री का व्यवसाय करने लगा.

ऑफिस बंद करके हो गया था फरार

आरोपी ने प्लॉट दिखाकर जगन्नाथन से 10 लाख 17 हजार 500 रुपए, नितिन शर्मा से 7 लाख 87 हजार 500 रुपए, तपन शर्मा और विकास त्रिपाठी से 21-21 हजार रुपए एडवांस लिए. लेकिन जमीन किसी और के नाम पर थी. आरोपी ने ग्राहकों को बिना रजिस्ट्री कराए 1 जुलाई 2013 को ऑफिस बंद करके फरार हो गया था.

पढ़ें : बलौदाबाजार: शराब तस्करों पर कसा शिकंजा, 16 पेटी अवैध शराब जब्त

नागपुर के किया गिरफ्तार

जिसके बाद थाना तेलीबांधा में जुलाई 2013 में ठगी का मामला दर्ज किया गया था. आरोपी की तलाश में एसआईटी टीम और पुलिस लगातार करती रही. लेकिन आरोपी अपना पता-ठिकाना बदलता रहा. बीते मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है जिसे पुलिस रायपुर लेकर आई है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details