छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 48 लाख वोटर्स नहीं हुए जागरुक, मतदान से बनाई दूरी, शहर के मुकाबले गांव निकला आगे - गांव के मुकाबले शहर में कम वोटिंग

Fourty Eight lakh votes not cast छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आ जाएंगे.लेकिन उससे पहले जो आंकड़े चुनाव आयोग ने जारी किए हैं वो चौंकाने वाले हैं.इन आंकड़ों की माने तो प्रदेश में निर्वाचन आयोग के जनजागरुकता स्वीप कार्यक्रम के बाद भी 48 लाख वोटर्स ने अपने मतों का इस्तेमाल नहीं किया.इसमें सबसे ज्यादा संख्या शहरी वोटर्स की है. Chhattisgarh Election Result 2023

Chhattisgarh Election Result 2023
छत्तीसगढ़ में 48 लाख वोटर्स नहीं हुए जागरुक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:14 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में हुए चुनाव की 3 दिसंबर को मतगणना होनी है. मतगणना के बाद किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनेगी और कौन मुख्यमंत्री बनेगा ये तस्वीर साफ होगी.लेकिन बात यदि छत्तीसगढ़ की करें तो यहां जिस भी पार्टी की सरकार होगी,उसे चुनने में 48 लाख लोगों का कोई योगदान नहीं होगा.क्योंकि इन्होंने अपने मत का इस्तेमाल नहीं किया है. आइये जानने की कोशिश करते हैं कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितने मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

कितनी है प्रदेश में मतदाताओं की संख्या ? :निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 है. जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 35 हजार 543 पुरुष, 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 865 महिला और 752 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.


कितने मतदाताओं ने नहीं किया मतदान ? :वहीं मतदान न करने वाले मतदाताओं की संख्या 48 लाख 31 हजार 700 है. जिसमें से 23 लाख 86 हजार 900 पुरुष , 24 लाख 44 हजार 234 महिला और 501 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. जिन्होंने वोट नहीं डाले.

प्रदेश के 10 विधानसभा जहां लोगों ने सबसे ज्यादा नहीं किया मतदान :ये तो रहे, पूरे छत्तीसगढ़ में मतदान करने और ना करने वाले मतदाताओं के आंकड़े. अब हम बात करते हैं ऐसे 10 विधानसभा क्षेत्र की जहां सबसे ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग नहीं किया. इसमें रायपुर, बिलासपुर, भिलाई जैसे शहर भी शामिल हैं.

क्रमांक विधानसभा कुल मतदाता डाले गए वोट
1 रायपुर ग्रामीण 3,49,316 1,44,777
2 रायपुर पश्चिम 2,91,538 1,28,458
3 बिलासपुर 2,51,117 1,09,504
4 रायपुर दक्षिण 2,59,948 1,03,470
5 रायपुर उत्तर 2,02,150 89,776
6 बेलतरा 2,48,613 85,249
7 कोरबा 2,55,840 85,023
8 वैशाली नगर 2,50,927 86,021
9 दुर्ग शहर 2,27,690 76,602
10 भिलाई नगर 1,68,577 56,744

आंकड़े ये बताते हैं कि प्रदेश के चार जिलों में ही 10 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. इन जिलों में रायपुर, बिलासपुर, भिलाई और कोरबा शामिल हैं.जहां लगभग 10 लाख लोगों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. इन शहरों में मतदान के प्रतिशत भी पिछली बार से कम रहा. यहां लगभग 55 फीसदी ही मतदान हुआ है. यानी की 45 फीसदी लोग मतदान केंद्र ही नहीं पहुंचे. जबकि इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो यहां 80 फीसदी तक मतदान हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में कितना हुआ मतदान ? :छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के 90 सीटों पर हुए मतदान के अंतिम आंकड़े जारी किए थे. इन आंकड़े के मुताबिक प्रदेश में 76.31 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. जिसके मुताबिक प्रदेश में 48 लाख मतदाताओं ने वोट नहीं डाले. ये काफी बड़ा आंकड़ा है. जिसमें शहरों में सबसे ज्यादा वोट ना डालने वाले मतदाता देखने को मिले हैं.

बेमेतरा में काउंटिंग की तैयारियां पूरी, 2 दिसंबर को होगा फाइनल रिहर्सल, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
कांकेर में महिला कर्मियों के हाथ काउंटिंग की कमान, जिले में दिखेगा आधी आबादी का दम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने छत्तीसगढ़ चुनाव में किया जीत का दावा, कांग्रेस सरकार पर लगाया कुशासन का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details