छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

21 मार्च से मिलेगी राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त

छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार 21 मार्च को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में 1 हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि का भुगतान करेगी.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Mar 19, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:50 PM IST

रायपुर: भूपेश सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त किसानों के खातों में डालने जा रही है. सीएम भूपेश बघेल 21 मार्च को प्रदेश के 18 लाख 43 हजार किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त के रूप में 1 हजार 104 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि का भुगतान करेंगे. योजना के तहत अबतक किसानों को तीन किस्तों में 4500 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रमाणित बीज उत्पादक 4 हजार 777 किसानों को तीन किस्तों में 23 करोड़ 62 लाख रुपए और गन्ना उत्पादक 34 हजार 292 किसानों को अतिरिक्त प्रोत्साहन और सहायता के रूप में 74 करोड़ 24 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. कुल मिलाकर 5 हजार 702 करोड़ 13 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है. इस राशि में से अब तक किसानों को 4597 करोड़ 86 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है.

बढ़ता कद ! असम में राहुल गांधी के साथ चुनावी रैली में सीएम बघेल

क्या है राजीव गांधी किसान न्याय योजना?

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को प्रदेश के प्रमुख फसलों के उत्पादन करने वाले किसानों की उत्पादकता में वृद्धि करने और सहायता के उद्देश्य से किसान न्याय योजना लागू की गई है. योजना अंतर्गत खरीफ मौसम में धान के साथ-साथ 13 अन्य फसलों मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, अरहर, मूंग, उड़द, कुल्थी, रामतिल, कोदो, कुटकी, रागी और रबी में गन्ना फसल को शामिल किया गया है. योजना का आंशिक क्रियान्वयन खरीफ 2019 से किया गया है.

बैंक खाते में पहुंचेगी राशि

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ 2019 में धान फसल लगाने वाले कृषकों को सहकारी समिति के माध्यम से उपार्जित रकबा के आधार पर अधिकतम राशि 10 हजार रूपए प्रति एकड़ की दर से आदान सहायता राशि सीधे बैंक खाते में किश्तों में भुगतान किया जा रहा है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 9.54 लाख सीमांत किसान, 5.60 लाख छोटे किसान और 3.21 लाख बड़े किसानों समेत कुल 18.38 लाख किसानों को सहायता राशि तीन किस्तों में 4,500 करोड़ रुपए और प्रमाणित बीज उत्पादक 4,777 किसानों को तीन किस्तों का 23.62 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. इस प्रकार तीन किस्तों में कुल 18.43 लाख किसनों को 4523.62 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है.

कवर्धा: बेमौसम बरसात से चने की फसल को नुकसान की आशंका

गन्ना उत्पादक किसानों को भी दिया जा रहा लाभ

गन्ना फसल उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गन्ना फसल के लिए पेराई वर्ष 2019-20 में सहकारी कारखाना में बेचे गए गन्ना की मात्रा के आधार पर सहायता राशि दी जा रही है. 34 हजार 292 किसानों को 74 करोड़ 24 लाख का भुगतान किया गया है.

  • भोरदमदेव शक्कर कारखाना कवर्धा के 12,077 किसानों को 23 करोड़ 53 लाख रुपए
  • मां महामाया शक्कर कारखाना अंबिकापुर के 13,441 किसानों को 26 करोड़ रुपए
  • मां दंतेश्वरी मैय्या शक्कर कारखाना बालोद के 1,314 किसानों को 5 करोड़ 38 लाख रुपए
  • लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के 7,460 किसानों को 19 करोड़ 33 लाख रुपए
Last Updated : Mar 19, 2021, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details