रायपुर: लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के चार निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस ज्वॉइन किया है. महापौर एजाज ढेबर के साथ निर्दलीय पार्षद मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस में प्रवेश किया.
नगर निगम में पहले कांग्रेस के 34 पार्षद थे. वहीं चार निर्दलीय पार्षद के कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस के 38 पार्षद नगर निगम में हैंमहापौर एजाज ढेबर ने बताया कि कांग्रेस के नेतृत्व में निगम में तेजी से काम हो रहा है. राज्य सरकार के कामों से प्रभावित होकर निर्दलीय पार्षद ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है.नगर निगम के चार निर्दलीय पार्षद जितेंद्र अग्रवाल, संध्या नानू ठाकुर, मन्नू यादव और उमा चंद्रहास निर्मलकर ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की है.
बढ़ा कांग्रेस का प्रभाव
बता दें कि विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ आई कांग्रेस राज्य में पिछले दो सालों से सत्तासीन है. धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने और किसानों का कर्ज माफ करने जैसे कई जन हितैषी नीतियों की बदौलत भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सुर्खियों में बनी रही है. वहीं सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गुरवा और बाड़ी योजना देश के साथ ही विदेशों में भी चर्चा में रही.
प्रदेश में कांग्रेस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, जिसकी झलक स्थानीय निकाय चुनाव में भी नजर आई. वहीं बीजेपी लगातार पिछड़ती जा रही है. ऐसे में न ही सिर्फ राजनीतिक दलों के नेता बल्कि निर्दलीय भी कांग्रेस से साथ जुड़ रहे हैं.
वहीं इस दिनों छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी चर्चा में है.