छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ महिला आयोग स्थापना दिवस : अध्यक्ष किरणमयी नायक ने गिनाईं उपलब्धियां - छत्तीसगढ़ महिला आयोग के स्थापना दिवस

छत्तीसगढ़ महिला आयोग स्थापना दिवस के मौके पर महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने महिला आयोग की उपलब्धियों को गिनाया.

Foundation Day of Chhattisgarh Women Commission
छत्तीसगढ़ महिला आयोग के स्थापना दिवस

By

Published : Mar 24, 2022, 9:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान किरणमई नायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में लॉकडाउन के दौरान पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में छत्तीसगढ़ महिला आयोग पूरे देश में अव्वल रहा.अभी तक राज्य के उत्तरी से दक्षिणी छोर तक दो बार सभी जिलो का दौरा कर सुनवाई की जा चुकी है.

इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों जैसे ओडिशा, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के महिला आयोग का दौरा कर वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुई. राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा 6 वेबिनार राज्य महिला आयोग को दिया गया था. राज्य के कई जिलों के महिलाओं को जोड़कर वेबिनार आयोजित किया गया था, जिसमें महिलाओं को उनके हित से संबंधित विषयों पर जागरूक गया.



नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य महिला आयोग की स्थापना 24 मार्च 2001 को हुई थी. विगत 21 वर्षों से आयोग छत्तीसगढ़ में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिये निरंतर कार्यरत है. छत्तीसगढ़ में 2018 में नई के गठन के बाद से महिलाओं की समस्याओं के समाधान में काफी तेजी आई है. उन्होंने बताया कि बतौर आयोग अध्यक्ष उनके संक्षिप्त कार्यकाल में लॉकडाउन में भी पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने में महिला आयोग पूरे देश में अव्वल रहा है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की तारीफ की और सम्मानित भी किया. धर्मशाला हिमाचल प्रदेश में 2 दिवसीय राष्ट्रीय महिला आयोग एवं अन्य राज्यों के महिला आयोग के मध्य इंटरेक्टिव बैठक हुआ, जिसमें जरूरतमंद और पीडित महिलाओं के पुनर्वास एवं मुआवजा विषय पर दूसरे दिवस के तकनीकी सत्र का संचालन छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा किया गया.



महिलाओं की समस्या के लिये शहर के सहज और सुगम हृदय स्थल पर कार्यालय 1 मार्च 2021 को स्थानांतरित कर शासन के छः लाख रूपये प्रतिवर्ष का बचत कि.या 8 मार्च 2021 को व्हाट्सएप कॉल सेंटर का गठन कर महिलाओं को व्हाट्सएप नम्बर 9098382225 पर शिकायत की सुविधा दी गयी.इसमें अब तक 2000 अधिक कॉल आ चुके है. इस पर आवश्यकतानुसार सुझाव मार्गदर्शन और निराकरण किया गया है. इसके साथ ही महिलाओं के विरूद्ध साइबर अपराध रोकने और उनकी डिजिटल अवेयरनेस को बढ़ाया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय अर्द्धशासकीय, निजी संस्थान एवं उद्योगों में महिलाओं के कार्यस्थल पर लैगिक उत्पीड़न को रोके जाने बाबत आंतरिक परिवाद समिति का कड़ाई से लागू किया जायेगा और महिलाओं के मामले पुलिस थाने में दर्ज किये जाने बाबत महिला पुलिस डेस्क की अनिवार्यता की दिशा में भी प्रयास किया जायेगा.कार्यकाल में महिलाओं की समस्याओं एवं शिकायतों का यथाशीघ्र निराकरण किया जा रहा है. ध्यान देने योग्य है कि विगत 21 माह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के किसी भी स्थान पर किसी भी महिला के साथ अन्याय होने की शिकायत संस्थित नहीं है. महिला समस्या को लेकर किसी भी विरोधी दल ने इसे लेकर जन आंदोलन नहीं किया है.



1 अप्रैल 2021 से दूसरे वर्ष का कार्यकाल प्रारंभ हुआ. इस बीच अगस्त 2021 में महिला आयोग में 4 सदस्यों की नियुक्ति पश्चात आयोग के कार्यों में और गति आयी. अप्रैल, मई, जून में कोविड लॉकडाउन में कोई भी सुनवाई नहीं हो पाई. जनवरी, फरवरी में लगभग 2 महीने में सुनवाई नहीं हो पाई. जनवरी 2022 में कुल 105 दिन जनसुनवाई किया गया, जिसमें अकेले रायपुर में 32 दिन जनसुनवाईयां हुई रायपुर जनसुनवाई में कुल 667 प्रकरणों की सुनवाई की गयी और 142 प्रकरण नस्तीबद्ध किये गये.

इनके अतिरिक्त शेष अन्य जिलो में कुल 73 दिन जनसुनवाई की गई तथा मेरे कार्यकाल में कुल 2204 प्रकरणों की सुनवाई की गई जिनमें 674 प्रकरण नस्तीबद्ध किया गया. कार्यकाल के दौरान राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर विगत 17 दिसम्बर को आयोग द्वारा महिलाओं की ओर से 9100 वर्ग फुट की विशाल रंगोली बनाकर गोल्डन वर्लंड ऑफ बुक रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया, जिसका प्रमाण पत्र भी महिला आयोग को प्राप्त हुआ है.

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता संघ रायगढ़ का चुनाव संपन्न, विजयी प्रत्याशियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ की प्रत्येक महिला तक पहुंचेगा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ:छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने महतारी न्याय रथ के लिये डीएमएफ फड से राशि स्वीकृत कर सीधे आयोग के फंड में दिया जा रहा है. जिसमें अभी दुर्ग और कांकेर जिले से 15 लाख रूपये की राशि आ चुकी है. अप्रैल 2022 से चालू होने वाले वित्तीय वर्ष में महिला आयोग द्वारा कार्यों को विस्तार देते हुए प्रत्येक महिला तक पहुंच की दिशा में काम किया जाएगा. इसके लिए जिलों में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ निकाला जायेगा.

महतारी न्याय रथ के माध्यम से महिलाओं की हर तरह की समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया जायेगा, साथ ही महिलाओं की समस्याओं कानूनी अधिकारों से संबंधित विषयों पर वीडियो, ऑडियो क्लीपिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार किये जाने की योजना है. महिला अधिवक्ताओं को इम्पैनल किया जायेगा, जो कि हर जिलों में महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिये उन्हें आयोग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर के काउंसलर और अन्य स्टाफ, नवा बिहान के संरक्षण अधिकारीगणों को कानूनी जानकारी के लिये और महिलाओं के समस्याओं के समाधान के त्वरित जांच के लिये भी प्रशिक्षण दिया जायेगा.

महिलाओं और बालिकाओं को सीखाए जाएंगे आत्मरक्षा के गुण:महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा में प्रशिक्षित करने की दिशा में भी आयोग एक विस्तृत कार्य योजना तैयार कर रही है, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आंगनवाड़ी, मितानिन, स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों, कामकाजी महिलाओं और घरेलू महिलाओं के समूहों को भी स्वयं की आत्मरक्षा हेतु पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तरह महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा कर उन्हें कानूनी जानकारियों और आत्मरक्षा दोनों ही क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details