छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर जताई चिंता, शासन की व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल - CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल चिंता जताई है. उन्होंने CM भूपेश बघेल से कमान अपने हाथों में लेने की मांग भी की है.

former-minister-brijmohan-agrawal-expressed-concern
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Aug 22, 2020, 3:13 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश बघेल से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोनाकाल में कमान अपने हाथ में लेने की मांग की है. साथ स्थिति संभालने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति बेहद भयावह होते जा रही है. एक ही दिन में 1 हजार से ज्यादा मरीज प्रदेश में मिल रहे है. राजधानी रायपुर में एक ही दिन में 400 से ज्यादा मरीज मिलना अपने आप मे एक खतरे का संकेत है. यह सतर्क होने का एक इशारा है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता

उन्होंने कहा कि अब सरकार को गंभीरतापूर्वक कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होना चाहिए. कोरोना वारियर्स का सम्मान करना चाहिए. 4 महीने से जो कोरोना से लड़ने का काम कर रहे है डॉक्टर, स्टॉफ और अन्य वारियर्स उनको रिलीव भी मिलना चाहिए. हालातों को देखते हुए उनकी जगह नए लोगो को ट्रेनिंग देनी चाहिए.

पढ़ें:रायपुर: कांग्रेस ने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को भेजा करेला, परंपरा के अपमान का लगाया आरोप

सर्वे का दिया तर्क

पुर्व मंत्री ने कहा कि फिलहाल जो सर्वे रिपोर्ट सामने आ रहे हैं. आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों में 30% को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी. हमारे यहां आक्सीजन को लेकर विशेष तैयारी की जानी चाहिए. निजी अस्पतालों को एक रेट तय करके ही अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल ये लग रहा है कि सरकार की तैयारी पूरी नहीं है. इन दिनों में कोविड सेंटर बनकर तैयार हो जाने चाहिए थे, वे अब तक तैयार नहीं हो पाए हैं. डॉक्टर और स्टाफ को रोटेशन में ड्यूटी लगाए जाने की भी जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details