रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल ने CM भूपेश बघेल से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोनाकाल में कमान अपने हाथ में लेने की मांग की है. साथ स्थिति संभालने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति बेहद भयावह होते जा रही है. एक ही दिन में 1 हजार से ज्यादा मरीज प्रदेश में मिल रहे है. राजधानी रायपुर में एक ही दिन में 400 से ज्यादा मरीज मिलना अपने आप मे एक खतरे का संकेत है. यह सतर्क होने का एक इशारा है.
उन्होंने कहा कि अब सरकार को गंभीरतापूर्वक कोरोना से लड़ने के लिए तैयार होना चाहिए. कोरोना वारियर्स का सम्मान करना चाहिए. 4 महीने से जो कोरोना से लड़ने का काम कर रहे है डॉक्टर, स्टॉफ और अन्य वारियर्स उनको रिलीव भी मिलना चाहिए. हालातों को देखते हुए उनकी जगह नए लोगो को ट्रेनिंग देनी चाहिए.