छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश सरकार पर लगाया 100 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप

वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(Former cabinet minister Brijmohan Agarwal) ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना के तहत 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया है.

Brijmohan Agrawal accuses Bhupesh government of corruption
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Jun 22, 2021, 10:46 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:01 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल(Former cabinet minister Brijmohan Agarwal) ने छत्तीसगढ़ सरकार पर भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के नाम पर छत्तीसगढ़ में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश के लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का काम कर रही है. अपने ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी के नाम पर छत्तीसगढ़ में 100 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया गया है. बृजमोहन अग्रवाल ने नरवा, गरुवा, घुरवा बाड़ी योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो 20-20 लाख का गौठान बनाया गया आज वह बदतर हालात में है. जो पैसा पंचायतों के मद से खर्च किया गया, उसका आज तक भुगतान नहीं किया गया है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में ही 100 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है.

भूपेश सरकार के ढाई साल पर बीजेपी का वार, कहा- छत्तीसगढ़ में माफिया सरकार

'गौठान छोड़ पूरे प्रदेश के सड़कों पर घूम रहे हैं मवेशी'

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि गौठानों में मनमाना खर्चा किया गया है. वहां के हालात बयां कर रहे हैं कि कितना भ्रष्टाचार किया गया है. गौठान में जानवर रखने लायक नहीं बचे हैं. वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है. चारे की व्यवस्था नहीं है. वहां काम कर रही महिलाओं को मजदूरी भी नहीं मिल रही है. गोबर पानी में बह जाता है. जिन पंचायतों ने इनको पैसा खर्च करके बनाया गया है, उनको आज तक पेमेंट भी नहीं हुआ है. गरुवा के नाम पर योजना बनाई गई लेकिन पूरे प्रदेश में मवेशियों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया गया है.

'किसानों को कम्पोस्ट खाद खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है'

राजधानी रायपुर से लेकर प्रदेश की सड़कों से मुख्यमंत्री और उनके मंत्री गुजरते हैं. ऐसी कोई सड़क नहीं है, जहां मवेशी दिखाई ना देते हो. घुरवा में खाद बनाने की जगह कचरा इकट्ठा हो गया है. अब किसानों को मजबूर किया जा रहा है कि वह कम्पोस्ट खाद खरीदें.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details