छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Ram Mandir Scam: बृजमोहन बोले- 'कांग्रेस राम के ननिहाल का नाम लेकर सिर्फ गा और खा रही है' - Brijmohan Agarwal targets on Congress

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीद में करोड़ों के घोटाले का आरोप ( Ram Mandir Scam ) लगा है. जिसे लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और RSS (आरएसएस) पर जमकर हमला बोला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी (Chhattisgarh Congress spokesperson Shailesh Nitin Trivedi) ने भी भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा है. अब मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (former minister Brijmohan Agrawal) भी कूद गए हैं. बृजमोहन ने कहा कि जिन्होंने खून तो दूर पसीना भी नहीं बहाया है. जिन्होंने ₹1 का योगदान भी नहीं दिया है, वे बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं. कांग्रेस राम के ननिहाल का नाम लेकर सिर्फ गा और खा रही है.

Brijmohan Agarwal targets on Congress in Ram Mandir scam case
बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jun 14, 2021, 8:10 PM IST

रायपुर:पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. बृजमोहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अयोध्या जमीन विवाद, ढाई-ढाई साल का फार्मूला सहित कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में जमीन खरीदी में हुए घोटाले पर मचे घमासान पर भी बृजमोहन ने कांग्रेस पर करारा निशाना साधा है. बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेसियों का राम मंदिर में कोई योगदान नहीं है. जिन्होंने खून तो दूर पसीना भी नहीं बहाया है. जिन्होंने ₹1 का योगदान भी नहीं दिया है. उन्हें बड़ी-बड़ी बात करने का कोई मतलब नहीं है. कांग्रेस राम के ननिहाल का नाम लेकर सिर्फ गा और खा रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

जीएसटी की बैठक को लेकर बृजमोहन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा है कि बहुत सारी चीजों में अगर हम जीएसटी हटा देंगे तो उससे नुकसान होगा. भूपेश सरकार के ढाई साल पर शुरू किए गए कैंपेन पर बृजमोहन ने कहा कि हम जनता से पूछ रहे हैं कि रेत माफिया कौन है? हम जनता से पूछ रहे हैं कि घरों में दवाइयां पहुंचना चाहिए कि शराब? कौन हमारे जंगलों को खत्म कर रहा है? जमीन को लेकर कांग्रेसी आपस में भिड़ रहे हैं. ड्रग माफिया शराब माफिया सब बड़े-बड़े तैयार हो गए हैं छत्तीसगढ़ में इन सभी मुद्दे को लेकर जनता के पास हम रोज जा रहे हैं.

Ram Mandir Scam: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का वार, 'रामलाल वो आ गए, जमीन बेचकर खा गए'


कांग्रेस का मिशन 'खाओ पियो मौज करो'

भूपेश सरकार के ढाई साल (Two and a half years of Bhupesh Sarkar) पूरे होने पर बृजमोहन ने कहा कि इंतजार किजिए 17 तारीख का. 17 को कांग्रेस के आधा कार्यकाल पूरा हो रहा है. पूरे देश में चर्चा है कि 17 जून के बाद छत्तीसगढ़ में क्या होगा. पूरी कांग्रेस पार्टी घबराई हुई है. पीएल पुनिया के दौरे का कोई मतलब रह नहीं गया है. ढाई साल से कार्यकर्ताओं को झुनझुना पकड़ाए हुए हैं. आज पद देंगे कल पद देंगे कार्यकर्ता नाराज हैं. मिशन-2023 की तैयारियों को लेकर बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस का कोई मिशन ही नहीं है. कांग्रेस का मिशन है खाओ पियो मौज करो.

सीएम बघेल ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया था सवा लाख का चंदा, घोटाले को लेकर कांग्रेस अब हमलावर

राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम क्यों नहीं कम कर रही
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि 2019-2020 में 180 करोड़ रुपए कांग्रेस सरकार को डीजल पेट्रोल पर टैक्स मिला था. 2020-2021 में यहीं टैक्स बढ़कर 410 करोड़ रुपए हो गया. कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में टैक्स कम क्यों नहीं कम कर रही है. महतारी दुलार योजना के तहत अब प्राइवेट स्कूलों में भी पढ़ाई का खर्चा सरकार के उठाने पर बृजमोहन ने कहा कि योजना केवल बनती है. किसी को लाभ नहीं मिलता. रोज मेरे पास लोग आते हैं एक भी आदेश जारी नहीं होता केवल घोषणाएं होती है. मध्य प्रदेश की सरकार ₹100000 सहायता राशि दे रही है. छत्तीसगढ़ की सरकार ₹1 भी नहीं दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details