रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक अजय चंद्राकर कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ट्वीट करते हुए चंद्राकर ने लिखा कि 'मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मेरा अनुरोध है जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच अवश्य कराएं'.
छत्तीसगढ़ में लगातार नेता, मंत्री और अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं. इससे पहले भाजपा के पूर्व नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित हुए थे. वहीं राज्य सचिव भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. बता दें कि बीते 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना से 1050 संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं रायपुर जिले में 153 नए केस सामने आए हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.