रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का विवाद अब दिल्ली पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक दिल्ली में जुट रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहले ही दिल्ली में मौजूद हैं. अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी दिल्ली दौरे पर हैं. यही नहीं राज्य के तीन दर्जन से ज्यादा विधायक दिल्ली में जुटे हैं. इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी हमलावर हो गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने विधायकों की दिल्ली रवानगी पर कहा है कि विधायकों को एकत्रित करने का मतलब है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस का संकट गहराता चला जा रहा है. कांग्रेस द्वारा एयरपोर्ट पर जिस तरह से नारेबाजी की जा रही थी, वह स्पष्ट संकेत है.