रायपुर: आज से 10वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने शुभकामनाएं दी हैं. परीक्षा दे रहे बच्चों के लिए जोगी ने कहा कि वे तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें.
बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को पूर्व CM अजीत जोगी ने दी शुभकामनाएं - 12वीं बोर्ड
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को पूर्व सीएम ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने छात्रों को संदेश दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी
जोगी ने छात्रों के लिए कहा कि 'जो सालभर मेहनत की है, उस पर भरोसा करके परीक्षा दें. सभी विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं हैं.' जोगी ने आगे कहा कि 'कई बार ऐसा होता है की अपेक्षा से कम अंक आते हैं. लेकिन इस बात से कभी डरना नहीं चाहिए, विचलित नहीं होना चाहिए. इस दौरान मन को स्थित रखना चाहिए. सफलता और असफलता जीवन का अविभाज्य अंग है'
Last Updated : Mar 3, 2020, 12:35 PM IST