गौरेला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को गौरेला के सेनेटोरियम में किया गया. अंतिम संस्कार में कई राजनीतिक हस्तियां मंत्री और विधायक मौजूद रहे. अजीत जोगी की अंतिम यात्रा शनिवार दोपहर 11 बजे शुरू हुई. जोगी के रायपुर स्थित घर सागौन बंगला से उनका पार्थिव देह उनके जन्मस्थान गौरेला के लिए ले जाया गया. इस दौरान सैकड़ों लोग उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़े. जहां-जहां से उनकी शव यात्रा गुजरी भारी तादाद में लोग अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इनमें आम लोगों से लेकर राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एवं समाज के अलग-अलग वर्गों के लोग शामिल थे.
चला गया छत्तीसगढ़ महतारी का बेटा
जिस मिट्टी में जन्म लिया था, जिस मिट्टी में खेले, मरने के बाद भी उसी मिट्टी में जन्म लेने की लालसा लिए छत्तीसगढ़ का अजीत जोगी, छत्तीसगढ़ महतारी की मिट्टी में मिल गया. जोगी फिर से नर्मदा की लहरों में खेलेंगे, महुआ, तेंदु और चिरौंजी खाएंगे.क्योंकि जिस मिट्टी में उनका मन सना रहा, वो मिट्टी उन्हें फिर तन के साथ बुलाएगी.अजीत जोगी अमर रहेंगे यादों में. कभी मुख्यमंत्री बनकर, कभी विधायक बनकर, कभी उनका जननेता बनकर, कभी अधिकारी बनकर, कभी इसी महतारी का बेटा बनकर.
पढ़ें:अजीत जोगी के शव के सामने बेटे अमित ने पढ़ी उनकी कविता 'वसीयत', भीगी सबकी पलकें