रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. पूर्व सीएम रमन सिंह ने बताया कि दूसरा डोज आवश्यक होता है. बहुत सारे लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं. मैं सभी से यह गुजारिश करता हूं कि कोरोना की वैक्सीन शरीर के लिए नुकसानदायक बिल्कुल नहीं है. बल्कि दूसरा डोज लेने के बाद ही आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकता है. यह सुरक्षा कवच की तरह है. इसके लिए देरी नहीं करनी चाहिए. अफवाहों से बचें.
पूर्व सीएम ने कहा कि व्यक्ति की जान से बड़ी कोई कीमत नहीं है. हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि लोग वैक्सीनेशन कराए. स्टेट का बजट हो या सेंट्रल का बजट हो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. हर राज्य को प्राथमिकता के साथ कोरोना टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.