जयपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला (Former Chhattisgarh CM Raman Singh targeted Congress) बोला है. रमन सिंह ने कहा कि "जब-जब कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ है. तब तब देश से कांग्रेस पार्टी सिमटती गई है. अब आने वाले दिनों में देश के किसी भी राज्य में कांग्रेस का राज नहीं रहेगा." शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने आए रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बयान दिया.
यह भी पढ़ें:भाजपा को भी नहीं नक्सलियों की तरह संविधान पर विश्वास: सीएम भूपेश बघेल
रमन सिंह ने कहा मुझे ध्यान है साल 2013 में भी यहां कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था. तब देश के 13 राज्यों में कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी. आज वही चिंतन शिविर 2022 में भी हुआ. लेकिन आज केवल 2 राज्यों में ही कांग्रेस की सरकार बची है. रमन सिंह ने कहा मुझे लगता है कि चिंतन शिविर के बाद आने वाले चुनाव में कांग्रेस कि किसी भी राज्य में सरकार नहीं बचेगी, इसलिए कांग्रेस का यह चिंतन नहीं चिंता शिविर है.
कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को कैप्टन बनाने में जुटी है जो नॉन प्लेइंग है:पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ऐसे व्यक्ति को कैप्टन बनाना चाह रही है जो ना रन बना रहे हैं और ना विकेट ले रहे हैं. आलम यह है कि कुछ तो कैच भी पकड़ लेते हैं. लेकिन वह कैच पकड़ना भी नहीं जानते. रमन सिंह ने कहा ऐसे व्यक्ति के हाथ में लीडरशिप देने की कोशिश यदि कोई राजनीतिक दल करे तो उसका क्या हाल होगा?.