रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का बजट पेश किया. बजट को लेकर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने वीआईपी चौक स्थित अपने निवास में प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. बजट में 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का समावेश है. बजट को अगले 25 साल के ब्लूप्रिंट की तरह बनाया गया है.
रमन सिंह ने कहा कि इस बजट से किसानों की आय दोगुनी करने, मजबूत अधोसंरचना, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिए अवसर, सभी के लिए शिक्षा , महिला सशक्तिकरण , समावेशी विकास का संकल्प और मजबूत होगा. यह बजट गरीबों को मजबूत बनाएगा. देश के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य का सृजन करेगा.
Budget 2022 : पीएम मोदी ने कहा- पीपुल फ्रेंडली और आत्मनिर्भर भारत का बजट
रमन ने यह भी कहा कि इस बजट के चार स्तंभ हैं प्रोडक्टिविटी , क्लाइमेट , गति शक्ति और फाइनेंस. किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए इस बजट में काफी कुछ है. यह भी कहा जा सकता है कि यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. देश के हर सेक्टर को इस बजट से बूस्ट मिलेगा.
बजट के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार हैं
• 2.3 लाख लाख करोड़ का किसानों को एमएसपी का भुगतान होगा.
• 44605 करोड़ के किसानों के लिए प्रोजेक्ट.
• 60 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए योजना इस बजट में शुरू की गई है