छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आर्मी मेस में अवैध रूप से घुसने पर सेना के पूर्व अधिकारी को पकड़ा गया - स्पेशल सेल

आर्मी की मैस में अवैध रूप से घुसने की वजह से एक शख्स को सेना ने पकड़ लिया. फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी की संयुक्त टीम दिल्ली कैंट थाने में उनसे पूछताछ कर रही है.

आर्मी मेस में अवैध रूप से घुसने पर सेना के पूर्व अधिकारी को पकड़ा गया

By

Published : Nov 2, 2019, 12:34 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली कैंट स्थित आर्मी की मेस में अवैध रूप से घुसने के चलते एक शख्स को सेना ने पकड़ लिया. उन्होंने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी की संयुक्त टीम दिल्ली कैंट थाने में उनसे पूछताछ कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह आर्मी के पूर्व अधिकारी रहे हैं. फिलहाल वह अमेरिका में रहते हैं. यहां पर अवैध रूप से घुसने के चलते फिलहाल उनसे पूछताछ चल रही है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली कैंट स्थित सेना की मेस में शनिवार सुबह एक शख्स को सेना के जवानों ने संदिग्ध अवस्था में देखा. शक होने पर उन्होंने जब पूछताछ तो पता चला कि वह सेना में नहीं है, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. सेना की तरफ से की गई शिकायत में बताया गया है कि वह अवैध रूप से सेना की मेस में घुस गए. मौके पर पहुंची दिल्ली कैंट पुलिस उन्हें थाने लेकर आई, जहां से इसकी जानकारी स्पेशल सेल और आईबी को दी गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आईबी की टीम संयुक्त रूप से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह मेस में क्यों गए थे.

अमेरिका में रहता है शख्स
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पकड़े गए शख्स पहले सेना में अधिकारी रहे हैं. वह फिलहाल सेवानिवृत्ति के बाद अमेरिका में सेटल हो चुके हैं. प्राथमिक जांच में उनसे कोई संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है, लेकिन वह जिस जगह पर पहुंचे थे, वहां आम लोगों के लिए जाना मना है. इसे ध्यान में रखते हुए फिलहाल उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details