रायगढ़:वन विभाग शहर के बीच बसे इंदिरा विहार को जैव विविधता पार्क बनाने जा रहा है. इस पार्क में वनस्पति विज्ञान से जुड़े छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे. इस बॉटनिकल गार्डन का उपयोग मनोरंजन के उद्देश्य से ना होकर शिक्षा और प्राकृतिक संरक्षण के लिए बनाया जा रहा है, जिससे रायगढ़ शहर के छात्र-छात्रों में गार्डन को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि बॉटनिकल गार्डन से पढ़ाई में उन्हें काफी मदद मिलेगी.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 40 एकड़ के इंदिरा विहार का 100 एकड़ में विस्तार किया जा रहा है. वन विभाग के मुताबिक गार्डन में विलुप्ति के कगार पर पहुंचे वनस्पतिक पौधों का संरक्षण किया जाएगा. गार्डन में लगे उन सभी पौधों पर अध्ययन किया जाएगा.
प्राकृतिक आनंद के लिए पहुंचते हैं लोग
इंदिरा विहार रायगढ़ शहर से लगा हुआ है. इंदिरा विहार सामान्य दिनों में लोगों के लिए पर्यटक स्थल की तरह होता है. यहां लोग प्राकृतिक आनंद के लिए पहुंचते हैं. अब इंदिरा विहार को अपडेट करके जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. लिहाजा इंदिरा विहार का विस्तार किया जा रहा है.