छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायगढ़: इंदिरा विहार बनेगा जैव विविधता पार्क, प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए बनी योजना

वन विभाग शहर के बीच बसे इंदिरा विहार को जैव विविधता पार्क बनाने जा रहा है. वन विभाग के मुताबिक 40 एकड़ के इंदिरा विहार को 100 एकड़ में विस्तार किया जा रहा है, जिसमें वनस्पति विज्ञान से जुड़े छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे.

forest-department-is-building-biodiversity-park-in-indira-vihar
रायगढ़ को मिलेगा जैव विविधता पार्क

By

Published : Jul 2, 2020, 9:35 PM IST

रायगढ़:वन विभाग शहर के बीच बसे इंदिरा विहार को जैव विविधता पार्क बनाने जा रहा है. इस पार्क में वनस्पति विज्ञान से जुड़े छात्र-छात्राएं अध्ययन करेंगे. इस बॉटनिकल गार्डन का उपयोग मनोरंजन के उद्देश्य से ना होकर शिक्षा और प्राकृतिक संरक्षण के लिए बनाया जा रहा है, जिससे रायगढ़ शहर के छात्र-छात्रों में गार्डन को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रहा है. छात्र-छात्राओं का कहना है कि बॉटनिकल गार्डन से पढ़ाई में उन्हें काफी मदद मिलेगी.

इंदिरा विहार बनेगा जैव विविधता पार्क

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगभग 40 एकड़ के इंदिरा विहार का 100 एकड़ में विस्तार किया जा रहा है. वन विभाग के मुताबिक गार्डन में विलुप्ति के कगार पर पहुंचे वनस्पतिक पौधों का संरक्षण किया जाएगा. गार्डन में लगे उन सभी पौधों पर अध्ययन किया जाएगा.

प्राकृतिक आनंद के लिए पहुंचते हैं लोग

इंदिरा विहार रायगढ़ शहर से लगा हुआ है. इंदिरा विहार सामान्य दिनों में लोगों के लिए पर्यटक स्थल की तरह होता है. यहां लोग प्राकृतिक आनंद के लिए पहुंचते हैं. अब इंदिरा विहार को अपडेट करके जैव विविधता पार्क बनाया जा रहा है. लिहाजा इंदिरा विहार का विस्तार किया जा रहा है.

प्राकृतिक पौधों को सुरक्षित रखा जाएगा

रायगढ़ वन मंडल के अधिकारियों का कहना है कि यह आम उद्यानों से अलग है. यहां पर प्राकृतिक पेड़ पौधों का संरक्षण और अध्ययन किया जाएगा. साथ ही जो पौधे इंदिरा विहार में नहीं है, उसको दूसरी जगह से लाकर संरक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विलुप्त होने वाले प्राकृतिक पौधों को सुरक्षित रखने और उन पर अध्ययन के लिए तैयार किया जा रहा है.

100 एकड़ में होगा बॉटनिकल गार्डन का विस्तार

बता दें कि इंदिरा विहार का 40 एकड़ से अब 100 एकड़ में विस्तार किया जा रहा है. जहां विलुप्त होने वाले प्राकृतिक पौधों को सुरक्षित रखा जाएगा. साथ ही छात्र-छात्राएं इंदिरा विहार के गार्डन में लगे उन सभी पौधों पर अध्ययन करेंगे. इस गार्डन को मनोरंजन के उद्देश्य से नहीं बल्कि प्राकृतिक संरक्षण के लिए बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details