छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के एच केबिन पर फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार

रायपुर रेल मंडल के एच केबिन स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है. जिससे यात्रियों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करने पड़े.

नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार
नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार

By

Published : Jul 12, 2020, 3:39 PM IST

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल मंडल के एच केबिन स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. इस ओवरब्रिज के बनने से यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में सहूलियत होगी. इससे डाउनलाइन प्लेटफार्म से मिडिल लाइन प्लेटफार्म पर आवागमन में यात्रियों को सुविधा होगी. पहले किसी भी लाइन पर गाड़ी रहने पर यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.

पढ़ें : रायपुर: रेलवे स्टेशन पर ऑटो थर्मल स्क्रीनिंग और टिकट चेकिंग की सुविधा

यह फूट ओवर ब्रिज प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है. इस फुट ओवर ब्रिज की कुल लंबाई 23.5 मीटर है और चौड़ाई 2.50 मीटर है. इस फुट ओवर ब्रिज को लगभग 89 लाख की लागत से बनाया गया है. मंडल रेल प्रबंधक श्यामसुंदर गुप्ता ने फुट ओवर ब्रिज बनाने पर यात्रा सुविधा में बढ़ोतरी के लिए इंजिनरिंग विभाग की प्रशंसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details