रायपुर: राजधानी रायपुर में टाटीबंध चौक के पास रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने मजदूरों को चप्पलें बांटी. राजधानी में हर दिन लगातार अलग-अलग राज्यों से मजदूर पहुंच रहे हैं. जिनकी सुविधा के लिए टाटीबंध में भोजन की व्यवस्था की गई. वहीं यहां पहुंचने वाले मजदूरों को खाना खिलाकर और चप्पल बांटने के बाद गाड़ियों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है.
लॉकडाउन में फंसे मजदूर देश के कोने-कोने से निकलकर अपने घरों की तरफ निकल पड़े हैं. वहीं हजारों की संख्या में मजदूर छत्तीसगढ़ से गुजर कर झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलांगना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के लिए जा रहे हैं. कई प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे हैं, जहां कई मजदूरों के पैर में चप्पल नहीं होने की वजह से छाले पड़ गए हैं. मजदूरों की इस परेशानी को देखते हुए उन्हें चप्पल बांटा जा रहा है, ताकि उनकी परेशानी कुछ कम हो सके. गर्मी की वजह से बाहर से आ रहे मजदूरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.