रायपुर:खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण का शुभारंभ किया, जिसके तहत उन्होंने फाफाडीह से भनपुरी, शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी, भाटागांव और अमलीडीह में पहुंचकर चना का वितरण किया.
प्रदेश में शुरू हुआ चना वितरण, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने किया शुभारंभ - चना वितरण का शुभारंभ
खाद्यमंत्री भगत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत चना वितरण का शुभारंभ किया है, जिसके तहत अब सभी गरीब परिवारों को 3 माह तक 1 किलो प्रति माह चना वितरित किया जाएगा.
अब सभी गरीब परिवारों को 3 माह तक 1 किलो प्रति माह चना वितरित किया जाएगा. फाफाडीह में स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे. इसके अलावा खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, नान के एम. डी. निरंजन दास और अन्य आला अधिकारियों की मौजूदगी में मंत्री भगत ने उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण भी किया. कोरोना के इस दौर में लोगों की राशन की बड़ी मुश्किल हो रही है. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है, जिसके तहत सभी परिवारों को अनाज मुफ्त दिए जा रहे हैं.