छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश - मंत्री अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी होनी वाली है. इसे लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में धान खरीदी को लेकर कलेक्टर और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. साथ ही राज्य स्तर पर खाद्य विभाग सहित धान खरीदी से संबंधित विभागों के अधिकारियों का एक दल गठित करने के निर्देश दिए.

food-minister-amarjeet-bhagat-holds-review-meeting-to-prepare-paddy-purchase-in-chhattisgarh
मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी को लेकर की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 23, 2020, 8:19 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 9:09 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सोमवार को मंत्रालय में आयोजित अधिकारियों की बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था की समीक्षा की. भगत ने अधिकारियों से कहा कि धान खरीदी शुरू होने से पहले खरीदी के लिए बारदाना, चबूतरा निर्माण, किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था कर लिए जाए. कांटा-बाट की समुचित व्यवस्था और उसका सत्यापन भी करा लिए जाए.

'सरकार बारदाने की कमी नहीं होने देगी, बिना केंद्र की मदद के पूरी करेंगे धान खरीदी'
अमरजीत भगत ने राज्य के सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से मोबाइल पर धान खरीदी के संबंध में बातचीत की. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले अवैध धान को रोकने के लिए कड़ा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. भगत ने कहा कि धान खरीदी के लिए किसानों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. भगत ने कहा कि राज्य स्तर पर खाद्य विभाग सहित धान खरीदी से संबंधित विभागों के अधिकारियों का एक दल गठित किया जाए. दल राज्य भर के खरीदी केन्द्रों में जाकर धान खरीदी का निरीक्षण और मॉनिटरिंग करेगा. खासकर सीमावर्ती जिलों में जाकर अवैध धान के आवक को रोकने के लिए किए गए इंतजाम का निरीक्षण करेगा.

धमतरी में 1 लाख से ज्यादा किसान बेचेंगे धान, कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों की ली बैठक

3 लाख 50 हजार गठान बारदाने की मांग
मंत्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में किसानों से धान खरीदी के लिए 3 लाख 50 हजार गठान बारदाने उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को आपूर्ति की जाने वाली बारदाने में 50 प्रतिशत की कटौती की है. प्रदेश को केवल एक लाख 43 हजार गठान नये बारदानें की आपूर्ति करने की सूचना जूट कमिश्नर के माध्यम से दी गई है. अबतक राज्य को केवल 77 हजार गठान बारदाने ही प्राप्त हुए हैं. केंद्र सरकार ने बारदानों की आपूर्ति में भारी कटौती की है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के मद्देनजर 70 हजार एचडीपीई, पीपी के नये बारदाने खरीदी के लिए कार्यादेश जारी किया है. इसके अलावा पीडीएस सिस्टम का एक लाख गठान बारदाने और मिलरों से दो लाख बारदानों की पूर्ति धान खरीदी के लिए की जाएगी.

बलरामपुर: बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई परेशानी, खेतों में सड़ने की कगार पर धान

70 हजार प्लास्टिक बैग खरीदने की तैयारी
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में लगभग 90 लाख मिट्रिक टन धान खरीदी होना अनुमानित है. धान उपार्जन के लिए 4 लाख 75 हजार गठान बारदानों की आवश्यकता संभावित है. उन्होंने बताया कि धान खरीदी के लिए जूट कमिश्नर कोलकाता से एक लाख 45 हजार गठान बारदाने उपलब्ध होगा. राज्य सरकार के पीडीएस सिस्टम से एक लाख बारदाने की व्यवस्था धान खरीदी के लिए होगी. इसके अलावा दो लाख गठान बारदाने मिलरों से प्राप्त करने का लक्ष्य है. धान खरीदी के लिए शेष बारदानों की पूर्ति राज्य सरकार 70 हजार प्लास्टिक बैग खरीद कर की जाएगी.

बैठक में खाद्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में खाद्य विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, विशेष सचिव खाद्य मनोज कुमार सोनी, नान के एमडी निरंजन दास, मार्कफेड के एमडी अंकित आनंद, नाप-तौल विभाग के संचालक शिखाराजपूत तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

धान खरीदी के लिए समय पूर्व पूरी तैयारी करने के निर्देश

  • राज्य में धान खरीदी व्यवस्था निरीक्षण के लिए गठित होगा दल
  • केन्द्र से छत्तीसगढ को अब तक केवल 77 हजार गठान मिले नये बारदाने
  • धान खरीदी के लिए लगभग 4.75 लाख गठान बारदानें की जरूरत
  • 70 हजार गठान प्लास्टिक के नये बारदानों की खरीदी के लिए निर्देश जारी
  • धान खरीदी में पीडीएस के एक लाख गठान बारदानों का उपयोग होगा
  • खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने की धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा
Last Updated : Nov 23, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details