रायपुर: हमारा सिस्टम ऐसा है कि पहले लापरवाही या कोई घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किसकी है ये तय किया जाता है. इसके बाद किसी न किसी पर कार्रवाई करके प्रशासन कोटा पूरा कर देता है. रविवार एम्स में बड़ी लापरवाही सामने आई थी. मरीज को एक्सपायर डेट का इंजेक्शन लगाया गया था. प्रबंधन ने 2 फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया है. जबकि स्टोर में मेडिसिन मैनेज करने का काम स्टोर मैनेजर का होता है.
स्टोर में दवा मैनेज करने का काम स्टोर मैनेजर का होता है. स्टोर मैनेजर पर किसी भी प्रकार की करवाई न करते हुए सीधे दो फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया. इस मामले में जब ETV भारत की टीम ने एम्स मेडिकल सुप्रीटेंडेंट अजय दानी से बात की तो उन्होंने इसे फार्मेसी का मामला करार दे दिया.