मऊ:जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में सोनबरसा गांव के पास शनिवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए. हताहत परिवार गोरखपुर जिले के चौरीचौरा के फुलवरिया गांव का रहने वाले है. ये लोग छत्तीसगढ़ से गांव वापस आ रहे थे. चौरीचौरा में घटना की जानकारी होने के बाद पूरे चौरीचौरा में शोक की लहर है.
ग्रामीणों का कहना है कि, परिवार मुहर्रम के ताजिए में शामिल होने के लिए गांव आ रहा था. इस घटना के बाद फुलवरिया गांव में गलियां सूनी हो गईं हैं. गांव में सन्नाटा पसरा है. गांव से पतरु के भाई श्रीनिवास व उनकी पत्नी मऊ पहुंच चुके हैं और घायलों का इलाज करा रहे हैं. उनके साथ अन्य रिश्तेदार भी मऊ में हैं. पतरु के घर पर ताला लगा रहता था. उनके भाई श्रीनिवास चौरी चौरा में परिवार के साथ रहते है.
बताया जाता है कि चौरीचौरा के पतरु पिछले कई दशकों से छत्तीसगढ़ में अपने परिवार के साथ रहते है. उनके लड़कों रमेश, महेश, उमेश, दिनेश का भी परिवार वहीं रहता है. प्रत्येक वर्ष पतरु के परिवार के लोग मुहर्रम में ताजिए में शामिल होने आते हैं. ऐसे में इस वर्ष भी वे लोग आ रहे थे. पतरु के चारो लड़के नौकरी करते हैं.