रायपुर: राजधानी में दो युवकों पर दुष्कर्म का झूठा केस लगाने और 50 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत चार युवकों को गिरफ्तार किया है.
घटना 17 जनवरी की है, जहां एक महिला ने थाने में ललित यादव और संजय साहू पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दुष्कर्म के आरोपी ललित यादव और संजय साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद ललित यादव के भाई राजेश यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को शिकायती पत्र लिखा, जिसमें आरोपियों की ओर से योजना बनाकर रकम ऐंठने और भाई पर झूठा बलात्कार का आरोप लगाकर उसे फंसाने की बात का जिक्र किया था.