First Phase Election Notification in Chhattisgarh: पहले चरण के लिए अधिसूचना आज, जानिए 20 सीटों का समीकरण ? - पहले चरण में किन सीटों पर मतदान
First Phase Election Notification in Chhattisgarh छ्त्तीसगढ़ में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद अब पहले फेज के चुनाव के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. अधिसूचना जारी होने के बाद प्रत्याशियों का नामांकन करने का सिलसिला शुरु होगा.आईए जानते हैं पहले फेज में होने वाले 20 सीटों पर कैसा है समीकरण.
रायपुर : छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे.पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा.जिसके लिए अधिसूचना आज जारी होगी.अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. छत्तीसगढ़ में निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे.
13 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया :पहले फेज के लिए 20 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरु हो रही है. प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक अपने नामांकन फॉर्म जिला निर्वाचन अधिकारी के पास जमा करेंगे.इसके बाद 21 अक्टूबर से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी. पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों को 23 अक्टूबर तक अपने नाम वापस लेने का मौका मिलेगा.इसके बाद नाम वापस नहीं लेने पर संबंधित प्रत्याशी के नाम चुनाव चिन्ह आबंटित हो जाएगा.इसके बाद 7 नवंबर को वोटिंग होगी.
पहले चरण में किन सीटों पर मतदान :पहले चरण में दुर्ग संभाग की आठ सीटें पंडरिया,कवर्धा, खैरागढ़, डोगरगढ़, राजनांदगांव, डोगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर और बस्तर संभाग की 12 सीटों अंतागढ़, भानुप्रतापपुर,कांकेर,केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान होगा.
किनके बीच होगी टक्कर ? : पहले चरण के मतदान के लिए कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होगी.जिन सीटों पर मतदान होने हैं.उन्हें काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.खासकर बस्तर संभाग की सीटें.इन सीटों पर जिस पार्टी के जितने ज्यादा प्रत्याशी जीतते हैं,सरकार बनाने की संभावना उस दल की उतनी ही ज्यादा होती है.लिहाजा दोनों ही दल इस बार पहले चरण की सीटों में बढ़त बनाना चाहेंगे.ताकि दूसरे फेज में जनता के वोटों को जीत में कनवर्ट किया जा सके.
क्या था पिछला परिणाम ? : पहले चरण के लिए इस बार जिन 20 सीटों पर मतदान हो रहा है.वहां पिछले बार के रिजल्ट कांग्रेस के पक्ष में रहे थे. विधानसभा 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने इन बीस सीटों में से 17 पर शानदार जीत दर्ज की थी. बस्तर और दुर्ग संभाग में बीजेपी को सिर्फ एक-एक सीट ही नसीब हुआ था.
उपचुनाव में कांग्रेस ने बनाई बढ़त :दंतेवाड़ा सीट पर बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों की हत्या के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा कर लिया. उसके बाद खैरागढ़ सीट पर जनता कांग्रेस के विधायक देवब्रत सिंह के निधन के बाद हुए उप चुनाव में कांग्रेस इस सीट पर विजयी रही थी.लिहाजा इस चुनाव से पहले 20 में से 19 सीटें कांग्रेस के पास हैं.जबकि केवल एक सीट राजनांदगांव में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह विधायक हैं.