छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur crime news रायपुर के राजेंद्र नगर में फायरिंग, खनिज विभाग का सुपरवाइजर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हवाई फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेखौफ होकर बीच सड़क पर राइफल से फायरिंग की. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. फायरिंग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. Supervisor arrests in Raipur firing case

firing in New Rajendra Nagar
रायपुर में फायरिंग मामले में सुपरवाइजर गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2023, 10:44 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 1:36 PM IST

रायपुर:मामला राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है. जहां गोविंद सारंग परिसर के बाहर उमेश सिंह ने अपने पास रखी राइफल से हवाई फायर कर दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस में शिकायत की. बताया जा रहा है कि आरोपी उमेश सिंह सरगुजा के खनिज विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है. रविवार की रात न्यू राजेंद्र नगर इलाके में उसने फायरिंग की. पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राइफल का लाइसेंस कुछ महीने पहले खत्म हो गया था. फिर भी आरोपी राइफल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा था. हालांकि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में फायरिंग :सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि "रविवार रात मुखबिर से सड़क पर फायरिंग की सूचना मिली. बताया गया कि एक व्यक्ति ने गोविंद सारंग परिसर के सामने सार्वजनिक जगह पर बंदूक से गोली चलाई है. सूचना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तो देखा झारखंड पासिंग कार में एक व्यक्ति मिला. पूछताछ में उसने अपना नाम उमेश सिंह बताया. आरोपी उमेश सिंह ने अपने 315 बोर राइफल से सार्वजनिक स्थान पर फायर करना बताया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को मौके पर ही राइफल रखने के संबंध में नोटिस दिया. इस पर उसने राइफल के लाइसेंस की मियाद 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होना लिखित में दिया. आरोपी के पास से 26 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं."

Murder in Bilaspur: दादा की गमी कार्यक्रम में पोते की हत्या, बेलगहना थाना क्षेत्र का मामला

फायरिंग का कारण अज्ञात:आरोपी ने सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग क्यों की इसके संबंध में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है."

Last Updated : Jan 16, 2023, 1:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details