रायपुर :दीपावली के बाद शादियों (wedding season) का सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे में बाजार में खूब रौनक रहती है. पिछले साल कोविड की वजह से देश में ज्यादा शादियां नहीं हुई थीं. अभी शादियों का सीजन चल रहा है और 15 दिसंबर तक शादियों के मुहूर्त हैं. इसके बाद एक महीने में शादियों का मुहूर्त नहीं है. जनवरी में दोबारा शादियों का सीजन शुरू होगा. इस वजह से दिसंबर माह में 15 दिसंबर के पहले खूब शादियां हो रही हैं. इस दौरान पटाखों की भी खूब बिक्री होती है. इस बार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही ग्रीन पटाखे (green crackers) ही दुकानों में नजर आ रहे हैं.
पहले शादियों के सीजन में खूब पटाखे खरीदे जाते थे, लेकिन अब कोविड के बाद ज्यादातर शादियां होटल और मैरिज हॉल में ही हो रही हैं. लोग शादियों के लिए वेडिंग प्लानर (Event planner organizing weddings ) को बुक कर रहे हैं, ताकि कम खर्चे में अच्छी शादी ऑर्गेनाइज हो सके. इस वजह से इस बार पटाखों की बिक्री पर भी काफी असर पड़ा है. पहले शादियों के सीजन में प्रदेश में 50 करोड़ के आसपास के पटाखे बिक जाया करते थे. पिछले साल कोविड के कारण पटाखों का मार्केट पूरा डाउन रहा. वहीं इस साल भी पटाखों का बाजार शांत नजर आ रहा है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार ज्यादा सेल नहीं हुई है. पिछले साल के कारण इस साल शादियां तो ज्यादा हो रही हैं, लेकिन पटाखों का सेल सिर्फ 30 से 40 परसेंट ही रह गया है.
पिछले साल के मुकाबले इस साल पटाखों की डिमांड कम
पटाखा दुकानदार और ओनर विकास अग्रवाल ने बताया कि पटाखों का मार्केट पिछले साल से अच्छा जरूर है, लेकिन पहले जो मार्केट पटाखों का हुआ करता था वह अब नहीं है. इसकी बहुत सारी वजहें हैं. लोगों के पास बजट की प्रॉब्लम है. आजकल लोग इवेंट ऑर्गेनाइजर से टाइअप कर लेते हैं. इस वजह से इवेंट ऑर्गेनाइजर लोकल मार्केट की बजाय होलसेलर से ज्यादा पटाखे खरीदते हैं. इस वजह से भी मार्केट डाउन हुआ है. कोविड ने भी पटाखा मार्केट डाउन प्रभावित किया है. अभी बाजार में सारे ग्रीन पटाखे ही अवेलेबल हैं. सुप्रीम कोर्ट की जो गाइडलाइन है, उस हिसाब से ही हम पटाखे रख रहे हैं.