रायपुर: रायपुर में एक आईएएस अधिकारी के आवास पर आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में एक इलेक्ट्रिक कार समेत दो स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जलकर राख हो गए. मंगलवार शाम की यह घटना बताई जा रही है, जिस समय यह घटना हुई आईएएस अधिकारी घर पर मौजूद नहीं थे. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग के दौरान यह दुर्घटना हुई है. इस बात की जांच में पुलिस जुट गई है.
आईएएस सुधाकर खलको के घर में आग: रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को ऑफिसर्स कॉलोनी में घटी. आईएएस सुधाकर खलको के आवास पर उनके परिवार के सदस्य इलेक्ट्रिक कार को बैटरी की चार्जिंग पर लगाकर बाहर गए थे. तभी अचानक आग लग गई, जिसमें दो स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन जलकर राख हो गए.
तेलंगाना चुनाव में ड्यूटी पर गए हैं सुधाकर खलको: आईएएस अधिकारी सुधाकर खलको तेलंगाना चुनाव में ड्यूटी पर गए हुए हैं. जिस वक्त घर में आग लगी इस बात की जानकारी घर की नौकरानी ने परिवार के सदस्य को दी, नौकरानी ने बताया कि पार्किंग क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग की लपटें दिखी, जिसके बाद मैंने अधिकारी के घर के लोगों को इस बारे में बताया, फिर लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल किया. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.