रायपुर:बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास की शिकायत पर PHQ ने जांच शुरू कर दी है. गौरीशंकर श्रीवास ने तेलीबांधा की तत्कालीन थाना प्रभारी दिव्या शर्मा के खिलाफ की है.
गौरीशंकर श्रीवास को CID ने किया तलब श्रीवास का कहना है कि दिव्या ने उनपर फर्जी आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की थी, जबकि ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई थी. इस मामले में मानव अधिकार आयोग जांच कर रहा है. वहीं FIR निरस्त कराने के लिए एक रिट हाईकोर्ट में विचाराधीन है.
दिव्या का आरोप था कि 'भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर ने उन्हें धमकी दी है. उन्होंने उच्चाधिकारियों से कहकर नौकरी से निकलवा दिए जाने की भी बात कही थी, जिसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी ने गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ ही FIR दर्ज की थी. दिव्या ने धारा 189 और 506 के तहत मामला दर्ज किया था.
पढ़े:रायपुर : दिवाली पर फायरब्रिगेड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलेवरी कंपनी के कर्मचारी सतीश तिवारी ने भी गौरीशंकर श्रीवास के खिलाफ शिकायत की है. गौरीशंकर के खिलाफ एक ही मामले में दो एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं. इसी मामले को लेकर 26 अक्टूबर को CID ने बयान के लिए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को नोटिस भेजकर तलब किया है.