रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास पर तत्कालीन थाना प्रभारी दिव्या शर्मा को फोन पर गाली गलौज और वर्दी उतरवाने की धमकी देने का आरोप लगा था. जिसपर तेलीबांधा थानें में FIR दर्ज हुआ था. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री कार्यालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ पुलिस को पत्र जारी कर जांच रिपोर्ट मांगी है.
पढ़ें : CID ने बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को किया तलब
पूरे मामले पर IPS प्रभारी CSP सिविल लाइन त्रिलोक बंसल का कहना है कि 'मामले में जरूरत पड़ने पर बयान के लिए भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को CSP कार्यालय बुलाया जा सकता है. गौरीशंकर श्रीवास ने तत्कालीन थाना प्रभारी दिव्या शर्मा के खिलाफ शिकायत की है कि उन्होंने फर्जी आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है'.