छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई का बदला ले रही भूपेश सरकार: विक्रम उसेंडी - पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई का बदला ले रही भूपेश सरकार

राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित अन्य नेताओं पर लगे चिटफंड कंपनी के प्रचार के आरोप से भाजपा नाराज बताई जा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि कार्यक्रम में शामिल होना किसी कंपनी का प्रचार करना नहीं होता है.

चिटफंड कंपनी का प्रचार का आरोप

By

Published : Aug 23, 2019, 11:08 PM IST

रायपुर: राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर लगातार हो रहे एफआईआर से भारतीय जनता पार्टी नाराज बताई जा रही है. बीजेपी इसे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी से जोड़कर इसे बदले की कार्रवाई बता रही है.

विक्रम उसेंडी ने भूपेश सरकार पर लगाया आरोप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने इसे बदले की राजनीति बताया है. विक्रम उसेंडी ने आरोप लगाया है कि इसे छत्तीसगढ़ सरकार चिदंबरम पर चल रही कारवाई से जोड़ रही है, जो पूरी तरह से गलत है. अभिषेक सिंह सहित अन्य नेताओं के खिलाफ चल रहे चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया मामले में उसेंडी ने सफाई दी है कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने का मतलब उस कंपनी का प्रचार करना नहीं होता है.

कई थानों में दर्ज एफआईआर
उसेंडी ने कहा कि एक दिन में पांच अलग थानों में एफआईआर दर्ज करना राजनैतिक बदले की भावना से कार्रवाई लगता है. उसेंडी ने कहा कि चिदंबरम की कार्रवाई से बौखलाकर यहां भूपेश सरकार कार्रवाई कर रही है. दोनों मामले अलग हैं लेकिन यहां अभिषेक सिंह को अपराधी करार कर उनके साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है.

चिटफंड कंपनी का प्रचार का आरोप
मामले में राजनांदगांव के पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव और पूर्व महापौर नरेश डाकलिया के खिलाफ सरगुजा और राजनांदगांव में चिटफंड कंपनी के प्रचार करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details