छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Crime News: एम्स के इंजीनियर पर रेप का आरोप, महिला क्लर्क को कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिलाई, फिर लूटी इज्जत - कबीर नगर स्थित एम्स रेसीडेंसी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एम्स के इंजीनियरिंग विभाग के हेड लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश सिंह के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. एम्स में सुप्रिडिंग इंजीनियर के पद पर राजेश सिंह तैनात हैं. उसके खिलाफ उन्हीं के अंडर में काम करने वाली महिला क्लर्क ने दुष्कर्म की शिकायत की थी. पुलिस ने आंतरिक जांच के बाद आरोपी राजेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी राजेश सिंह पुलिस गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तालाश में रायपुर पुलिस लगी हुई है.Raipur supriding engineer accused of rape

Raipur Crime News
एम्स के इंजीनियर पर रेप का आरोप

By

Published : Feb 26, 2023, 9:43 PM IST

रायपुर:यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र का है. जहां एम्स अस्पताल में इंजीनियरिंग विभाग में महिला क्लर्क ने एम्स में सुप्रिडिंग इंजीनियर के पद पर तैनात राजेश सिंह के खिलाफ रेप की शिकायत की है. उन्होंने शिकायत में बताया कि जून 2022 में आरोपी राजेश सिंह अपने साथ कबीर नगर स्थित एम्स रेसीडेंसी में अपने घर लेकर गया था. इसके बाद आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक्समें शराब मिलाकर पिलाई. शराब पीने की वजह से महिला बेसुध हो गई थी. जिसके बाद आरोपी राजेश सिंह ने उसकी आबरू लूट ली.

महिला ने दर्ज कराई शिकायत:घटना के दूसरे दिन आरोपी राजेश सिंह महिला से अपनी गलति के लिए माफी मांगा. कुछ दिन बाद आरोपी ने फिर से महिला को गलत नजर से देखने शुरू कर दिया. जिसके बाद महिला ने एम्स समिति से शिकायत की थी. साथ ही कबीर नगर थाने पहुंचकर अपनी दर्द भरी कहानी बताते हुए शिकायत की थी.



जबरदस्ती पिलाई शराब:महिला ने शिकायत की है कि वह शादीशुदा है. उसका एक बेटा भी है. चूंकि उसके पति के साथ तालाक की बात चल रही है. यह बातें आरोपी राजेश सिंह को पता चली. फेयरवेल पार्टी में भी आरोपी ने कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाकर पिलाई थी. लेकिन उस दौरान होश में थी. गलत हरकत करने की भी कोशिश की थी. लेकिन विरोध करने के बाद माफी मांगने लगा था.

कोल्ड ड्रिंक्स में शराब मिलाई थी:जून 2022 में आरोपी ने बहाना कर घर बुलाया उसके बाद जबरदस्ती कोल्ड ड्रिंक्सपिलाई. उसमें शराब मिली हुई थी. इस घटना के बाद वह ऑफिस में रुडली बातें करता था. व्हाट्सएप पर अश्लील मेसेज और वीडियो भेजा करता था. मजबूरी की वजह से इतने दिनों तक आरोपी को बर्दाश्त करती रही. इसके बाद दिसंबर 2022 को एम्स प्रबंधन को ईमेल के माध्यम से शिकायत की थी.

यह भी पढ़ें: Chit Fund Scam: बिलासपुर में चिटफंड की फिर खुलेंगी फाइलें

क्या कहते हैं अफसर:कबीर नगर थाना प्रभारी अमित कश्यप ने बताया कि "एम्स की महिला क्लर्क ने शिकायत की है. शिकायत के आधार पर आरोपी राजेश सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फरार है. उसकी तालाश में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details