छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गंदगी देखकर भड़की स्वास्थ्य अधिकारी, शराब की दुकान पर 25 हजार का जुर्माना - fined on liquor shop bhopal

रायपुर में शराब की दुकान में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था. जिसके बाद नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने 25,000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

fined on liquor shop
भड़की स्वास्थ्य अधिकारी

By

Published : Jul 20, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 6:09 PM IST

रायपुर: कोरोना के कम मामलों के बाद राजधानी रायपुर के सभी बाजार अनलॉक हो गये हैं. बाजारों की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. लेकिन छूट मिलने के बाद लापरवाही भी सामने आने लगी है. रायपुर नगर निगम जोन 1 स्थित सरकारी शराब दुकान का भी यही हाल है. शराब दुकान में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. लापरवाही बरतने की शिकायत पर नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने 25,000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.

गंदगी देखकर भड़की महिला अधिकारी

शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने खमतराई स्थित शराब दुकान के आस-पास फैली गंदगी और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर को ही हड़का दिया और आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात कर दुकान पर 25,000 का जुर्माना लगाया है. व्यापारी विभाग के अधिकारियों ने भी जल्द जुर्माना भरने की बात कही है.

शराब की दुकान के आसपास फैली गंदगी और लापरवाही बरतने पर दो चखने की दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा दो चखने की दुकानों से सिलेंडर, पानी पाउच की बोरिया, चूल्हा आदि सामान जब्त किया है.

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर और आसपास के दुकानदारों को आगे के लिए चेतावनी दी है कि आगे से साफ-सफाई और नियमों का पालन किया जाए. नियमों का पालन नहीं करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई दी जाएगी.

Last Updated : Jul 20, 2021, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details