रायपुर: कोरोना के कम मामलों के बाद राजधानी रायपुर के सभी बाजार अनलॉक हो गये हैं. बाजारों की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है. लेकिन छूट मिलने के बाद लापरवाही भी सामने आने लगी है. रायपुर नगर निगम जोन 1 स्थित सरकारी शराब दुकान का भी यही हाल है. शराब दुकान में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. लापरवाही बरतने की शिकायत पर नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने 25,000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की टीम ने खमतराई स्थित शराब दुकान के आस-पास फैली गंदगी और लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी ने शराब दुकान के सुपरवाइजर को ही हड़का दिया और आबकारी विभाग के अधिकारियों से बात कर दुकान पर 25,000 का जुर्माना लगाया है. व्यापारी विभाग के अधिकारियों ने भी जल्द जुर्माना भरने की बात कही है.