रायपुर:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दुर्ग के रहने वाले लिवजोत सिंह अरोरा को दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है. लिवजोत सिंह अरोरा की उम्र 11 वर्ष 4 महीने है. छात्र कक्षा पांचवी में है. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में कक्षा दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है.
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक 11 साल के छात्र लिवजोत सिंह अरोरा ने शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में कक्षा दसवीं की परीक्षा में बैठने की अनुमति के लिए आवेदन किया है. वर्तमान में छात्र कक्षा पांचवी में अध्ययनरत है. छात्र का शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग में आईक्यू टेस्ट करवाया गया. रिपोर्ट के अनुसार छात्र का आईक्यू लेवल 16 साल के छात्रों के बराबर है.