रायपुर:गर्मी के दिनों में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बीते 2 महीनों में राजधानी में आगजनी की 5 से 6 घटनाएं हो चुकी हैं. शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे मोतीबाग चौक स्थित एक शॉपिंग कांप्लेक्स में अचानक आग लग गई. आगजनी में इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की दुकान और पंजाब नेशनल बैंक और एटीएम में भी आग फैल गई. इसके अलावा कई और दुकानें आग की चपेट में आ गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
Raipur Fire: शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, घंटो की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
रायपुर के मोती बाग के लाल गंगा सिटी मार्ट कॉम्प्लेक्स में में सुबह सुबह भीषण आग लग गई. इस कॉम्फ्लेक्स में कई दुकानें और पंजाब नेशनल बैंक के मेन ब्रांच का ATM भी है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. Raipur News
पुलिस का बयान:गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने बताया कि "आग लगने की सूचना के बाद तुरंत टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. आगजनी की घटना में कई दोपहिया वाहन के जलने की भी खबर है. लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. आग बुझाने का काम फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने मिलकर किया. इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है. यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. इस आग से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है. पंजाब नेशनल बैंक को भी आगजनी से नुकसान होने की बात कही जा रही है. अभी इसका पूरा मुआयना नहीं किया गया है. पूरी तरह से जांच के बाद यह क्लीयर हो पाएगा कि इस आग से कितने का नुकसान हुआ है. गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटनाएं देखने को मिलती है. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है."
मुंबई में भी आगजनी की घटना:मुंबई के झावेरी बाजार इलाके में गुरुवार देर रात डेढ़ बजे 5 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. बिल्डिंग में आग लगने से पूरे इलाके हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड की 12 से ज्यादा गाड़ियों ने काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया. अच्छी बात ये रही कि इमारत में फंसे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई. गाड़ियां आग बुझाने में लगी रही. इमारत में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.