छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी, 1 वन रक्षक निलंबित - raipur latest news

बार नवापारा अभयारण्य में चीतल के शिकार केस में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में वन विभाग ने 1 वन रक्षक को निलंबित कर दिया है.

चीतल शिकार केस में आरोपियों पर शिकंजा
चीतल शिकार केस में आरोपियों पर शिकंजा

By

Published : Dec 11, 2019, 11:30 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 2:44 PM IST

रायपुर:बार नवापारा अभयारण्य में चीतल शिकार मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि क्षेत्र वन रक्षक जावेद फारूकी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो आरोपी नरेंद्र पटेल और इम्तियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 दिसंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीन और लोगों के नाम इस शिकार केस में सामने आए हैं. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के घर की तलाशी ली तो कई सामान मिले.

चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी

छापेमारी में मिले कई अहम सामान

  • वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी ताज खान के पास से कारतूस के खोखे, गोली के छर्रे मिले हैं
  • आरोपी अशरद खान के पास से एक एयर रायफल, एक रायफल और चीतल के सींग बरामद हुए हैं
  • तो वहीं इलियास खान के पास से एक कस्टमाइज्ड बंदूक, अन्य बंदूक की नालियां, बट, चीतल के सिंग, एक बंडल जीआई तार और दो पुराने चाकू मिले हैं

पढ़े: रायपुरः 'आतंक' की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 2:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details