रायपुर:बार नवापारा अभयारण्य में चीतल शिकार मामले में शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने शिकार के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि क्षेत्र वन रक्षक जावेद फारूकी को निलंबित कर दिया गया है. वहीं दो आरोपी नरेंद्र पटेल और इम्तियाज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. 7 दिसंबर को इस मामले का खुलासा हुआ था.
चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी दोनों आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ की तो तीन और लोगों के नाम इस शिकार केस में सामने आए हैं. जिसके बाद वन विभाग और पुलिस की टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों के घर की तलाशी ली तो कई सामान मिले.
चीतल शिकार केस में दो की गिरफ्तारी छापेमारी में मिले कई अहम सामान
- वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी ताज खान के पास से कारतूस के खोखे, गोली के छर्रे मिले हैं
- आरोपी अशरद खान के पास से एक एयर रायफल, एक रायफल और चीतल के सींग बरामद हुए हैं
- तो वहीं इलियास खान के पास से एक कस्टमाइज्ड बंदूक, अन्य बंदूक की नालियां, बट, चीतल के सिंग, एक बंडल जीआई तार और दो पुराने चाकू मिले हैं
पढ़े: रायपुरः 'आतंक' की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
वन विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की है. आरोपियों से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की उम्मीद है.