छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: त्योहारों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से रखी जाएगी नजर - रायपुर

धनतेरस और दीपावली की भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए ट्रैफिक विभाग ड्रोन के जरिए निगरानी करेगी.

धनतेरस और दीपावली की भीड़ पर ड्रोन से रखी जाएगी नजर

By

Published : Oct 22, 2019, 7:26 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 9:39 PM IST

रायपुर : राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों में धनतेरस और दीपावली की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने कमर कस ली है. त्योहारी भीड़ में कानून व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसलिए ड्रोन से निगरानी का फैसला लिया गया है. 24 और 25 अक्टूबर को ड्रोन से निगरानी की जाएगी.

ट्रैफिक विभाग ड्रोन के जरिए निगरानी करेगी

एक्सपर्ट की मदद से मुख्य बाजारों पंडरी मार्केट, मालवीय रोड, MG रोड, सदर बाजार, शास्त्री बाजार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवान और एक्सपर्ट लगे रहेंगे जो पल-पल मार्केट की भीड़ समेत अन्य मूवमेंट की जानकारी कंट्रोल रूम और ड्यूटी पर तैनात अफसरों को देते रहेंगे.

पढ़ें :ETV भारत की अपील: बेमेतरा कलेक्टर ने बांटे मिट्टी के दीये, लोगों को किया जागरूक

सादी वर्दी में पुलिस रहेगी तैनात

लोगों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स भी लगाया जाएगा जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ यातायात को कंट्रोल करेगा. धनतेरस और दीपावली त्योहार के मद्देनजर पुलिस बल को सादी वर्दी में इन जगहों पर तैनात किया जाएगा. ताकि आम जनता धनतेरस और दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मना सके.

Last Updated : Oct 22, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details