छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपराधियों से लड़ने वाले पुलिसवालों में भूतों का आतंक, अपना रहे टोटके - पुलिस में भूतों का डर

रायपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. शहर की पुलिस इन दिनों अंधविश्वास के साए में जी रही है. पुलिस की डायल 112 की पेट्रोलिंग जीप से अजीब-अजीब आवाजें आती हैं.

रायपुर पुलिस भूतों के डर से कर रही उपाय

By

Published : Sep 5, 2019, 7:51 AM IST

Updated : Sep 5, 2019, 12:16 PM IST

रायपुर: राजधानी की चुस्त-दुरुस्त और मुस्तैद पुलिस इन दिनों भूतों से डरी हुई है. अफवाह तो ऐसी भी है कि डर से पुलिसकर्मी बीमार हो रहे हैं. पुलिस की एक पेट्रोलिंग गाड़ी को भूतिया बताया जा रहा है.

रायपुर पुलिस में भूतों का डर

पुलिस कर्मी की तबीयत बिगड़ी
बताया जा रहा है कि डायल 112 की पेट्रोलिंग जीप में पुलिसकर्मियों को रात 2 के बाद अजीबोगरीब आवाज सुनाई देती है. उन्हें अजीब चीजें महसूस होती हैं. यह सिलसिला पिछले एक महीने से चल रहा है. लेकिन मामले में तब तूल पकड़ा जब गश्त कर रहे पुलिस कर्मी की तबीयत इस कदर खराब हो गई कि उसे आधी रात में अस्पताल ले जाना पड़ा.

अधिकारी इन बातों को वहम बता रहे हैं. उनका कहना है कि इन बातों को हम नहीं मानते. हम सिर्फ लोगों की मदद करने में विश्वास करते हैं.

पेट्रोलिंग जीप को खड़ा कर दिया गया है
ETV भारत की टीम ने गाड़ी की पड़ताल की तो पाया कि पेट्रोलिंग जीप को पुलिस लाइन में खड़ा कर दिया गया है. गाड़ी से अब पेट्रोलिंग भी बंद कर दी गई है. इतना ही नहीं गाड़ी को बुरी ताकतों से बचाने के लिए नुस्खे भी आजमाए गए हैं. गाड़ी में लाल कपड़ा और नींबू मिर्च बांधा गया है. इससे साफ है कि रायपुर पुलिस भी इन दिनों अंधविश्वास के साए में जी रही है.

पुलिस को जगाने गाड़ी में होती है आवाज
एक पुलिस कर्मी ने बताया कि कई बार उस गाड़ी से आवाजें सुनाई देती है. अगर वे सो जाते है तो उन्हें जगाने के लिए आवाजें आती हैं. इन सारी घटनाओं की वजह से पुलिस वालों ने कई बार गाड़ी के बाहर रात गुजारी है.

Last Updated : Sep 5, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details