रायपुरःपिता (Father) बरगद के पेड़ की तरह होते हैं, जिनकी शीतल छाया में बच्चे अपने आप को महफूज समझते हैं. पिता हर तकलीफ झेलकर अपने बच्चों को दुनिया की हर खुशी देना चाहता है. आप भी अपने पिता को मॉडल, दोस्त, रक्षक, गाइड और हीरो के रूप में देखते होंगे. लेकिन क्या आप कभी खुलकर उन्हें गले लगाते हैं ? उनसे बताते हैं कि पापा आपकी छांव में ऐसा लगता है कि जिंदगी का फूल महक रहा है ? क्या आप कभी बिना हिचके उन्हें I Love You बोल पाते हैं ? आप में से बहुत कम लोगों का जवाब हां होगा क्योंकि हम पिता को कभी खुलकर नहीं कह पाते कि पापा आपके होने से ही सारे सुख हैं, नहीं तो जीवन संघर्ष का एक रास्ता भर है. 20 जून को Father's Day है. हम उन्हें कुछ ज्यादा तो दे नहीं सकते लेकिन आइए कोशिश करते हैं कि कुछ तोहफों के जरिए उन्हें बता सकें कि कितना प्यार करते हैं. ETV भारत आपको गिफ्ट्स के कुछ टिप्स बता रहा है, जिसे देकर आप अपने पापा के चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं.
कोरोना महामारी (Corona) का वक्त है, अनलॉक (Unlock) के बाद भी अभी बाहर घूमने आप जा नहीं सकते तो सबसे अच्छा है घर पर ही अपने पिता को ज्यादा से ज्यादा समय दें. मोबाइल फोन छोड़कर उनके पास बैठें, पुराने एल्बम खंगाले, पुराने किस्से याद करें, जिससे आपके पापा के चेहरे पर मुस्कान तैर जाएगी. सोशल मीडिया (social media) को बाय-बाय जरूर कहें, जो प्यार उनकी गोद में सिर रख आपको मिलेगा, वो कहीं नहीं. आप उनसे उनके बचपन के बारे में बात करें, उन्हें ये चीजें यकीनन बहुत पसंद आएंगी.
कार्ड के जरिए कहें दिल की बात
परिवार में पिता को काफी सख्त माना जाता है. हम उनसे प्यार तो बहुत करते हैं, लेकिन कभी जता नहीं पाते हैं. फादर्स डे पर आप अपने पिता को एक शानदार कार्ड (card) देकर अपने दिल की बात कह सकते हैं. अगर यह कार्ड आप हाथ से बनाएं तो उन्हें काफी अच्छा लगेगा. इस कार्ड में आप वे सभी बातें लिख सकते हैं, जिन्हें आप काफी समय से अपने पिता से कहना चाह रहे हों.
फादर्स डे : पिता अजीत को याद कर बोले अमित जोगी- 'आपके बनाए रास्ते पर आगे बढ़ूंगा'
पिज्जा पार्टी या हाथ से बना केक खिलाएं
आप अपने पापा को अच्छा फील कराने के लिए एक छोटी सी पार्टी रख सकते हैं. इस समय को और खूबसूरत बनाने के लिए अपने हाथों से बना केक भी खिला सकते हैं. उन्हें अपने हाथ से पसंदीदा खाना बनाकर भी खिलाएं.
पसंदीदा रंग के कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं