रायपुर: राजधानी रायपुर के गोल बाजार के एक गिफ्ट कारोबारी और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दरअसल गिफ्ट कारोबारी ने अनाज लाइन के परिचित किराना दुकानदार से कारोबार बढ़ाने के नाम पर 2 साल पहले लगभग 15 लाख रुपए उधार लिए थे और गारंटी के तौर पर 5 चेक भी दिया गया था. लेकिन जब कारोबारी चेक लेकर बैंक गया तो सारे चेक बाउंस हो गए. अब दोनों पिता, पुत्र उधार लेने की बात से साफ इंकार कर रहे हैं. जिस पर थाना गोल बाजार में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.
दिसंबर 2017 में लिया था उधार
एडिशनल एसपी शहर प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि शारदा चौक आरडीए बिल्डिंग के पीछे जोरापारा के रहने वाले महेंद्र प्रसाद साहू की गोल बाजार में अनाज लाइन में किराने की दुकान है. दिसंबर 2017 में फव्वारा चौक नयापारा स्थित एवी गिफ्ट के संचालक गुरुमुख चंदनानी और उसके बेटे पंकज चंदनानी ने पैसों की जरूरत बताकर कारोबारी से 15 लाख रुपये उधार ले लिया और पैसा लौटाने की बात आई तो पिता,पुत्र टालमटोल करने लगे.