रायपुर:सरकार ने टोल प्लाजा पर फास्ट टैग सिस्टम शुरू किया है. सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. लोग अब अपनी गाड़ियों में फास्ट टैग लगा रहे हैं. इस फास्ट टैग से लोगों को भीड़ से छुटकारा मिलेगा. वहीं समय की भी बचत होगी.
टोल प्लाजा पर शुरू हुआ फास्ट टैग सिस्टम, लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा - राज्य सरकार
सरकार के टोल प्लाजा में फास्ट टैग चालू करने के फैसले का लोगों ने स्वागत किया है. फास्ट टैग से लोगों के समय की बचत होगी और लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा.
आरंग के पास रसनी टोल प्लाजा पर भीड़ के चलते आने-जाने वाले काफी परेशान रहते थे. वाहनों की लंबी कतारों के साथ छुट्टे न होने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लोगों ने बताया कि टोल प्लाजा पर फास्ट टैग चालू किया जाना, अच्छा कदम है. इससे लोगों को इंधन और समय की बचत होगी. इसके अलावा हर दिन हाई-वे से गुजरने वाली गाड़ियों का रिकार्ड भी रहेगा.
क्या है फास्ट टैग ?
फास्ट टैग एक चिप होता है, जो गाड़ियों में लगाया जाता है. इस चिप को टोल प्लाजा पर लगा मशीन स्कैन कर लेता है. चिप स्कैन होने के बाद सेंसर के जरिए टोल में लगा फाटक खुल जाता है. फास्ट टैग चिप लगी गाड़ियों के लिए अलग लेन बनाया गया है. इससे लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही समय और इंधन की भी बचत होगी.