रायपुर: आज के दौर में महिलाएं न सिर्फ घर तक सीमित हैं, बल्कि वे बाहर निकलकर अपनी प्रतिभा का लोहा भी मनवा रही हैं. कुछ ऐसा ही नजारा गत दिनों देखने को मिला, जब एक नए तरीके से फैशन शो आयोजित किया गया. फैशन शो में कोई मॉडल नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों ने रैंपवॉक किया.
रैंप पर छाया छत्तीसगढ़ का 'लुगरा', मॉडल्स ने बिखेरे जलवे - अलग-अलग राज्यों की महारानी
रविवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ की वेशभूषा 'लुगरा' में दिखी मॉडल्स.
मॉडल्स
इस दौरान महिलाएं अलग-अलग राज्यों की महारानी बनकर आईं. कई महिलाएं छत्तीसगढ़ की वेशभूषा 'लुगरा' पहनकर रैंपवॉक किए. वहीं बच्चियों ने भी स्टेज पर अपना हुनर दिखाया.
शो के बाद कंटेस्टेंट से सवाल-जवाब भी पूछे गए, जिसमें जो कंटेस्टेंट अच्छा जवाब दिया वो आगे के राउंड में भेजा गया.
कार्यक्रम में कुल तीन राउंड हुए. महिलाओं से उनसे संबंधित सवाल पूछे गए. वहीं बच्चियों से गुदगुदाने वाले सवाल पूछे गए.