छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तमिलनाडु के किसानों ने अपनी सरकार से कहा, भूपेश बघेल की तरह करें काम

तमिलनाडु के तंजावुर इलाके के किसानों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के कामों की जमकर तारीफ की और स्थानीय जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर तमिलनाडु में भी छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर काम किए जाने की मांग की है.

By

Published : Jul 29, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Jul 29, 2019, 9:23 PM IST

फाइल फोटो

रायपुर/चेन्नई: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है, खास तौर पर किसानों के हित में लिए गए उनके फैसले की चर्चा पूरे देश में हो रही है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के तंजावुर इलाके के किसानों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के कामों की जमकर तारीफ की और स्थानीय जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर तमिलनाडु में भी छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर काम किए जाने की मांग की है.

तमिलनाडु के किसानों ने अपनी सरकार से कहा, भूपेश बघेल की तरह करें काम

बता दें कि तंजावुर तमिलनाडु में कावेरी के डेल्टा पर बसा एक कृषि प्रधान जिला है, जहां धान की अच्छी पैदावार होती है. इसलिए इसे तमिलनाडु का 'धान का कटोरा' भी कहा जाता है.

ज्ञापन में छग में दिए जा रहे बोनस का जिक्र
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तमिलनाडु के किसान संगठनों ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिये छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के प्रति आभार प्रकट किया है. ज्ञापन में खास तौर पर धान के बढ़े हुए समर्थन मूल्य और बोनस का जिक्र भी किया गया है.

रामचंद्रन से बघेल की तुलना
खास बात ये है कि ज्ञापन में किसानों ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की तुलना तमिलनाडु के लोकप्रिय पूर्व सीएम एमजीआर (एमजी रामचंद्रन) से की है, किसानों का कहना है कि सत्तर के दशक में रामचंद्रन ने भी किसानों को धान पर सौ रुपए प्रति क्विटंल बोनस दिया था.

Last Updated : Jul 29, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details