नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह ने इस मामले में अलग से जानकारी देने की बात कही. जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि अभी एक लाख 80 हजार किसानों का भुगतान बाकि है, जिसे जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा. जिसपर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि, प्रदेश के बाकी 13 लाख किसानों के भुगतान का क्या हुआ ?
छत्तीसगढ़ विधानसभा: बजट सत्र में उठा किसानों का मुद्दा, विपक्ष ने सदन में किया हंगामा
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जानकारी मांगी, साथ ही कौशिक ने सदन में सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि, समर्थन मूल्य में जो अंतर की राशि है वो कितने किसानों को अभी भी नहीं मिली है.
budget session
बृजमोहल अग्रवाल के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सदन को बताया कि, अभी तक 15 लाख 71 हजार किसानों को 19 हजार 7 सौ 18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसके बाद कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत ने बीजेपी विधायकों पर आदिवासी मंत्री को अपमानित करने का आरोप लगा दिया. जिससे नाराज बीजेपी विधायक ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया और सदन से वॉकआउट कर गए.