छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मजदूर दिवस: वृहताकार समिति ने किया किसानों को सम्मानित - labour day

रायपुर के आरंग में मजदूर दिवस के मौके पर वृहताकार सेवा सहकारी समिति ने किसानों को गमछा वितरित कर उनका सम्मान किया है. इस दौरान समिति के अध्यक्ष लल्ला साहनी ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जाहिर की है.

farmers-are-being-honored
वृहताकार समिति ने किया किसानों का सम्मान

By

Published : May 1, 2020, 7:43 PM IST

Updated : May 2, 2020, 11:17 AM IST

रायपुर: मजदूर दिवस के अवसर पर आरंग के वृहताकार सेवा सहकारी समिति ने किसानों का गमछा वितरित कर,उनका सम्मान किया है. इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी आरंग विनायक शर्मा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ शर्मा मौजूद रहे.

वृहताकार समिति ने किया किसानों का सम्मान

सम्मान सभा के दौरान समिति के अध्यक्ष लल्ला साहनी ने किसानों की आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि, किसान देश के अन्नदाता हैं, उन्हें उनके फसल और मेहनत का सही मूल्य मिलना चाहिए. इसके अलावा बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के फसलों को होने वाले नुकसान पर उचित मुआवजे की मांग की है.

इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सियाराम साहू, मीना साहू, संचालक लक्ष्मीनारायण लोधी, गौरी बाई देवांगन, व्यवस्थापक संतोष साहू और सदस्य पुराणिक निषाद,अशीम निषाद, गणेश साहू, रमेश तिवारी दुष्यंत साहू सहित कर्मचारी और किसान उपस्थित रहे.

Last Updated : May 2, 2020, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details