रायपुर/मुंबई :दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) की मौत ने टीवी और फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ की मौत हो गई. वे गुरुवार सुबह अपने घर में अचेत अवस्था मिले थे, जिसके बाद उनको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. पुलिस को सिद्धार्थ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) सौंपी जा चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात असहज महसूस होने पर सिद्धार्थ ने शहनाज को अपने घर बुलाया था. सिद्धार्थ की मौत के बाद से ही शहनाज का रो-रोकर बुरा हाल है.
शहनाज का भी पुलिस ने दर्ज किया बयान
इधर, पुलिस ने सिद्धार्थ के मामले में कुछ लोगों का बयान दर्ज किया है. इसी मामले में बिग बॉस सीजन 13 में साथी प्रतियोगी और सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का बयान भी ओशिवारा पुलिस ने दर्ज किया है. शहनाज और शुक्ला की मुलाकात रियलिटी शो बिग बॉस सीजन-13 के दौरान हुई थी. दोनों काफी लोकप्रिय जोड़ी बन गए थे.
शहनाज के भाई शहबाज ने भी शेयर किया इमोशनल नोट
अब हाल ही में सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल के भाई शहबाज ने भी सोशल मीडिया पर उनके लिए इमोशनल नोट शेयर किया है. शहबाज बदेशा ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा है "मेरा शेर. और कहा है कि आप हमेशा हमारे साथ हैं और रहेंगे.